भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट की सीरीज का पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में ड्रीम डेब्यू किया है। उन्होंने अपने करियर के पहले टेस्ट की पहली पारी में में शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए। बता दें कि मर्फी को केवल 7 फर्स्ट क्लास मैच खेलने के बाद टेस्ट में मौका मिल गया। उन्होंने फर्स्ट क्लास करियर की 13 पारियों में 25.20 के औसत और 2.62 के इकॉनमी रेट स्ट 29 शिकार किए।
मर्फी ने पहले टेस्ट में ‘पंजा मारकर’ इतिहास रच दिया है। वह डेब्यू टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे ऑफ स्पिनर बन गए हैं। वह पीटर टेलर, जेसन क्रेजा और नाथन लियोन के स्पेशल क्लब में शामिल हो गए हैं। टेलर (6/78) ने 1986/87 में इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी के मैदान पर यह कारनामा अंजाम दिया था। क्रेजा (8/215) ने 2008/09 में भारत के विरुद्ध नागपुर के स्टेडियम में ऐसा किया। वहीं, लियोन (5/34) ने 2011 में श्रीलंका के सामने गाले के मैदान पर इस उपलब्धि को हासिल किया।
मर्फी के टेस्ट करियर का पहला शिकार सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान केएल राहुल बने, जो 71 गेंदों में 20 रन बनाने के बाद बोल्ड हुए। इसके बाद स्पिनर ने रविचंद्रन अश्विन को अपने जाल में फंसाया। अश्विन एलबीडब्ल्यू होकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 62 गेंदों में 23 रन जोड़े। मर्फी को तीसरा विकेट चेतेश्वर (7) और चौथा विकेट विराट कोहली (12) के रूप मिला। वह डेब्यू टेस्ट में टॉप-चार विकेट लेने वाले पहले स्पिनर भी बन चुके हैं। उन्होंने पांचवां शिकार श्रीकर भरत (8) के तौर पर किया।