ऑस्ट्रेलियन ओपन: सानिया और रोहन दो भारतीय टेनिस खिलाडी होंगे आमने सामने

tennis-aus-open_574fd4eed02ffनई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ओपन के सेमीफाइनल में भारत के दोनों टेनिस खिलाडीयो के बीच जंग होगी, इसके साथ अब मिश्रित युगल वर्ग के सेमीफाइनल में सानिया मिर्जा और  रोहन बोपन्ना में से किसी एक की ही जोड़ी सेमीफाइनल खेलेगी.

इन दोनों भारतीयों खिलाड़ियों ने मंगलवार को हुए क्वार्टरफाइनल  का मैच जीत कर सेमिफाइनल में अपनी अपनी  जीत का परचम लहराने के तैयार है. लेकिन इन दोनों टीमो मे से जीतना किसी एक टीम को ही है. रोहन और गैब्रीला ने अपनी विपक्षी टीम कि जोड़ी को 6-4, 5-7, 10-3 से तीन सेट  में हराया है वही उसके कुछ ही समय बाद सानिया मिर्जा ने अपनी जोड़ीदार इवान डोडिग के साथ मिलकर सैसी जेंग और एलेक्जेंडर पेया को 2-6, 6-3, 10-6 से पराजय किया. इसी के साथ ही सानिया और इवान की जोड़ी को टूर्नामेंट में दूसरी वरीयता हासिल हो गई है.

फ़िलहाल ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में अब एक भारतीय जोड़ी का पहुंचना तो तय है. वही अगर लिएंडर पेस अपनी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ क्वार्टरफाइनल में जीत दर्ज कर लेते हैं तो सेमीफाइनल में भी दो भारतीय जोड़ियों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com