संघर्ष प्रभावित ईरान में फंसे 290 भारतीयों को लेकर एक और विशेष उड़ान शनिवार रात को नई दिल्ली में सुरक्षित उतरी, जिससे ऑपरेशन सिंधु के तहत निकाले गए लोगों की कुल संख्या 1,117 हो गई। यह चल रहे ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से निकाले गए भारतीयों का पांचवां जत्था है।
अब तक कुल 1,117 भारतीय नागरिकों निकाला गया
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ऑपरेशन सिंधु के तहत 290 भारतीय नागरिक ईरान से एक विशेष फ्लाइट द्वारा सुरक्षित स्वदेश लौट आए हैं, फ्लाइट 21 जून 2025 को 23:30 बजे नई दिल्ली में उतरी। इसके साथ ही अब तक कुल 1,117 भारतीय नागरिकों को ईरान से निकाला जा चुका है।
ईरान से आए एक भारतीय ने कहा कि- वहां डर लग रहा था
ऑपरेशन सिंधु के तहत विशेष फ्लाइट में ईरान से भारत पहुंचे भारतीय नागरिक ने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है। वहां मिसाइलें चल रही थीं। हम डर लग रहा था। हम वहां एक हफ्ते तक फंसे हुए थे।
ऑपरेशन सिंधु के तहत विशेष फ्लाइट में ईरान से भारत पहुंचे नवीद ने कहा कि मैं कश्मीर से हूं। मैं MBBS द्वितीय वर्ष का छात्र हूं। अब मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं भारत सरकार का शुक्रगुजार हूं। उन्होंने इस मुश्किल समय में हमें ईरान से निकाल लिया।
सरकार का शुक्रियादा करना चाहता हूं- भारतीय छात्र
ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से भारत पहुंचे एक भारतीय छात्र ने कहा कि मैं बिहार के सिवान से हूं। मैं पिछले 2 वर्षों से ईरान में हूं। तेहरान में स्थिति काफी खराब है। अन्य स्थानों पर स्थिति सामान्य है। मैं सरकार का शुक्रियादा करना चाहता हूं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal