ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी कर रहे थे लीक: गुरदासपुर पुलिस ने दो जासूसों को पकड़ा

पुलिस के अनुसार, 15 मई को पुख्ता सूत्रों से जानकारी मिली थी कि सुखप्रीत सिंह और करनबीर सिंह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी जानकारी लीक कर रहे थे।

गुरदासपुर पुलिस ने जासूसी की बड़ी साजिश नाकाम करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सुखप्रीत सिंह और करनबीर सिंह ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को लीक कर रहे थे।

खुफिया सूत्रों से प्राप्त पुख्ता जानकारी के आधार पर पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को दबोचा। जांच में सामने आया है कि ये दोनों व्यक्ति ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी गोपनीय जानकारी, जिसमें पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में सेना की गतिविधियों और रणनीतिक ठिकानों की जानकारी शामिल है, आईएसआई एजेंट्स के साथ साझा कर रहे थे।

पुलिस ने इनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन और .30 बोर के आठ कारतूस बरामद किए हैं। जब्त मोबाइल फोनों की फॉरेंसिक जांच में इस जासूसी गतिविधि की पुष्टि हुई है। प्रारंभिक जांच से यह भी पता चला है कि आरोपी सीधे आईएसआई के हैंडलर्स के संपर्क में थे और उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों से जुड़ी कई संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान तक पहुंचाई थीं। इस मामले में पुलिस थाना डोरांगला में आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम (Official Secrets Act) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com