4 करोड़ का कॉपर वायर लूटने वाला शातिर बदमाश पुलिस एनकाउंटर में ढेर

यूपी के कौशांबी जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात हुई मुठभेड़ में जौनपुर के रहने वाले कुख्यात अपराधी संतोष उर्फ राजू को पुलिस ने मार गिराया, मारे गये बदमाश ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर 24 घंटे पहले गुजरात से रेलवे की करोड़ों की कॉपर तार लेकर निकले ट्रक ड्राइवर की हाईवे किनारे हत्या कर ट्रक लूटने की घटना को अंजाम दिया था। मुठभेड़ के दौरान एक इंस्पेक्टर व दरोगा को भी गोली लगी गलीमत रही कि बुलेट प्रूफ जैकेट की वजह से वह बाल बाल बच गए।

4 करोड़ की कॉपर तार लूटी
शुक्रवार की शाम को कोखराज थाना इलाके के नेशनल हाईवे किनारे नग्न अवस्था में शव मिला था। जिसकी पहचान राजस्थान के रहने वाले ट्रेलर ड्राइवर सागरमल मीणा के रूप में की गई थी। जोकि गुजरात से रेलवे की करोड़ों की कॉपर तार ट्रेलर में लादकर सूबेदारगंज जा रहा था। इस दौरान बदमाश संतोष उर्फ राजू अपने दो साथियों के साथ मिलकर ट्रेलर ड्राइवर सागरमल की गोली मारकर हत्या करते हुए 4 करोड़ कीमत की कॉपर तार लूट को अंजाम दिया था। इसके बाद से पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी।

बदमाश ने पुलिस पर कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग
इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली की बदमाश लूटे हुए माल को बेचने के लिए एक अर्टिगा गाड़ी में डील कर रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया। जिसमें से मुख्य बदमाश संतोष सहित लूट का माल आधे दाम पर खरीदने वाले चार अन्य लोग शामिल थे।

पूछताछ के दौरान बदमाश संतोष ने बताया कि हत्या में प्रयोग की गई पिस्टल को उसने घटनास्थल के समीप झाड़ियों में फेंक दिया है। पुलिस जब उसे लेकर हथियार बरामद करने घटनास्थल के समीप पहुंची तो संतोष ने छुपाई गई पिस्टल से पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। उसके बाद पुलिस की जवाबी कार्यवाही में संतोष को गोली लगी, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया।

एसपी कौशांबी का बयान
घटना की जानकारी देते हुए एसपी कौशांबी राजेश कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में मारा गया बदमाश संतोष उर्फ राजू अपने दो साथियों के साथ मिलकर अपनी निजी गाड़ी से चलते थे और हाईवे पर माल लदे ट्रैकों की लूट की घटना को अंजाम देते थे। मारे गये अपराधी संतोष उर्फ राजू पर मुंबई और कौशांबी में पहले से कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने में शामिल दो अन्य साथियों के नाम सामने आए हैं। जिनकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com