मध्यप्रदेश उज्जैन जिला अस्पताल के सिविल सर्जन का कथित तौर पर एक सहकर्मी महिला को ‘किस’ करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर रविवार को उन्हें पद से हटा दिया गया.
उज्जैन जिले के कलेक्टर शशांक मिश्रा ने बताया, ‘‘किस (चुंबन) करने जो मामला आया है, वह किसी अधिकारी के लिए उचित नहीं है. मामले की गंभीरता की देखते हुए मैंने जिला अस्पताल में पदस्थ सिविल सर्जन डॉ राजू निदारिया को पद से हटा दिया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनके स्थान पर डॉ. पीएन वर्मा को नियुक्त किया गया है.’’
जबरदस्ती जब एक महिला ने युवक का किया बलात्कार, वीडियो हुआ तेजी से वायरल
मिश्रा ने बताया, ‘‘मैंने निदारिया को नोटिस जारी कर दिया है. वह पिछले दो दिन से छुट्टी पर हैं. उनका जवाब आने के बाद मैं मामले में आगे की कार्रवाई करूंगा.’’ जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. मोहन मालवीय ने बताया कि संभागीय आयुक्त इस घटना की जांच के आदेश देंगे.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
