आजकल हैदराबाद से अपराध के ऐसे ऐसे चौकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं कि सुनकर आपके होश उड़ सकते हैं. ऐसे में जो मामला हाल ही में सामने आया है उस मामले में नगर के बाचूपल्ली थाना क्षेत्र के कुतुबुल्लापुर में एक किन्नर के साथ बलात्कार का प्रयास किया गया. इस मामले में ऑटो चालक महेश ने किन्नर के साथ बलात्कार का प्रयास किया और किन्नर ने अपने साथियों के साथ अगले दिन ऑटो चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

मिली खबर के मुताबिक पुलिस ने मीडिया को बताया कि, ”कुतुबुल्लापुर निवासी महेश के ऑटो में एक किन्नर आईडीए बोलारम जाने के लिए सवार हुई। इसी क्रम में महेश ने किन्नर को सुनसान जगह ले गया और उसके साथ बलात्कार का प्रयास किया। मगर किन्नर उसके चंगुल से भाग खड़ी हुई.” वहीं इस मामले में आगे यह भी बताया गया कि, ”किन्नर ने बुधवार को अपने साथियों के साथ आई और पहले महेश को पकड़कर उसकी पिटाई की और यह सब होने के बाद उसे बाचुपल्ली थाने में ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया.”
इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर महेश को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई आरम्भ की जा चुकी है
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal