डेज़र्ट में कुछ खाने का हो मन और खाना चाहते है कुछ ख़ास तो बनाये फ्रूट कस्टर्ड की डिश, जिसे आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है ये बेहद ही स्वादिष्ट और टेस्टी डिजर्ट है और साथ ही बेहद ही हेल्थी भी है इसे बनाने के लिए ज्यादा मेहनत तो नहीं लगाती है लेकिन इसका स्वाद बेमिसाल होता है , तो देर किस बात की है आइये जानते है इस डिश को बनाने की रेसिपी
200 ग्राम अंगूर
1 अनार
1 आम
1 सेब
1 कप (200 ग्राम) क्रीम
3/4 कप (150 ग्राम) चीनी
1/4 कप से थोड़ा सा अधिक वनीला कस्टर्ड
1 लीटर (फुल क्रीम) दूध
बनाने की विधि : किसी बर्तन में दूध को उबलने के लिये रख दीजिये, 3/4 कप ठंडा दूध बचा लीजिये. बचे हुये ठंडे दूध में कस्टर्ड पाउडर डालकर अच्छी तरह तब तक घोलिये कि कस्टर्ड की गुठलियां खतम हो जाये. दूध में उबाल आने के 4-5 मिनट के बाद, कस्टर्ड घोल डालते जाइये, और दूध को चमचे से चलाते जाइये, सारा कस्टर्ड घोल डालकर अच्छी तरह मिक्स कर दीजिये और चीनी भी डाल दीजिये.कस्टर्ड को दूध के साथ लगातार चलाते हुये, 7-8 मिनिट तक गाढ़ा होने तक पका लीजिये. साथ ही क्रीम को मिलाकर व्हिप कर लीजिये. इसके बाद, आम और सेब को छील कर छोटे-छोटे टुकड़े में काट कर तैयार कर लीजिये, अनार को छील कर दाने निकाल लीजिये. अंगूर को डंठल से तोड़कर अलग कर लीजिये. पके हुये कस्टर्ड को ठंडा होने के बाद उसमें, तैयार फ्रूट और क्रीम डालकर मिलाइए. तैयार फ्रूट कस्टर्ड को 2-3 घंटे के लिये फ्रिज में रख दीजिये. ठंडा होने के बाद फ्रूट कस्टर्ड का स्वाद बहुत अच्छा हो जाता है. ठंडा-ठंडा टेस्टी कस्टर्ड लंच या डिनर किसी भी खाने के बाद, या आपका कुछ ठंडा मीठा खाने का मन हो परोसिये और खाइये.