अभिनेता सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म भारत 5 जून को रिलीज के लिए तैयार है और सलमान खान की अन्य फिल्मों की तरह ये फिल्म भी ईद के मौके पर रिलीज की जा रही है. वहीं दूसरी ओर इससे ठीक पहले 30 मई से क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुम्भ यानी कि वर्ल्ड कप 2019 भी शुरू होने जा रहा है. ऐसे में कहा जा रहा है कि सलमान और कैटरीना की फिल्म भारत की कमाई पर इसका असर साफ तौर पर देखने को मिलेगा.

जहां फिल्म को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज है, तो वहीं भारत के क्रिकेट प्रेम से भी पूरी दुनिया वाकिफ है. सलमान खान इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी है और इस बीच फिल्म को लेकर सलमान को यह बात थोड़ा विचलित कर सकती है. 5 जून को ही भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2019 का अपना पहला मैच खेलेगी. ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि क्रिकेट के इस महाकुंभ की वजह से भारत और क्रिकेट में से किसके जीत होती है. फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने मुंबई मिरर को दिए गए इंटरव्यू में हाल ही में इस क्लैश के बारे में बात करते हुए कहा है कि- भारत वर्ल्ड कप का अपना पहला मैच खेलेगा और जीतेगा भी. इसी के साथ हमारी फिल्म भारत भी सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. वहीं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए ये एक अच्छा समय रहेगा. फिल्म भारत में दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर भी नजर आएँगे.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
