सारा अली खान अक्सर बड़े ही प्यार से लोगों से मिलती हैं। सोशल मीडिया पर पैपराजी से बातें करते हुए कई बार वे अपने मशहूर मजाकिया अंदाज में दिखती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सारा ने कहा, ‘जो मेरे करीबी लोग हैं वे जानते हैं कि मैं कब सीरियस होती हूं और कब मजाक कर रही हूं।
सारा अली खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘ए वतन मेरे वतन’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। यह फिल्म एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। सारा के फैंस उन्हें एक क्रांतिकारी के रूप में देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। हाल ही में अपनी फिल्म की प्रमोशन के दौरान सारा अपनी निजी जिंदगी और मजाकिया स्वाभाव के बारे में खुलकर बातें करती नजर आईं।
मजाकिया होना मुर्ख होना नहीं है
सारा अली खान अक्सर बड़े ही प्यार से लोगों से मिलती हैं। सोशल मीडिया पर पैपराजी से बातें करते हुए कई बार वे अपने मशहूर मजाकिया अंदाज में दिखती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सारा ने कहा, ‘जो मेरे करीबी लोग हैं वे जानते हैं कि मैं कब सीरियस होती हूं और कब मजाक कर रही हूं। मैं अक्सर पब्लिक डोमेन में लोगों से हंस कर या कोई जोक क्रैक करके मिलती हूं इसलिए उन्हें लगता है कि मैं जोकर हूं तो मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है।’
मेरा काम मेरे लिए बोलता है
सारा अपनी बात जारी रखते हुए कहती हैं, ‘मैं फिल्म इंडस्ट्री में हूं, मेरा काम फिल्मों में काम करना है। अगर लोगों को काम पसंद नहीं आए तब मुझे परेशानी होगी। मैं किसी अवॉर्ड नाईट में डांस परफॉर्म करूं और या कोई काम करूं जिसके लिए अगर वे मुझे जज करेंगे तब बुरा लगेगा। मेरे मजाकिया रवैये के वजह से अगर वे कुछ भी बोलते हैं तो मैं ध्यान नहीं देती हूं। हां, पहले जरूर सोचती थी कि क्या मजाकिया लोगों का आत्मसम्मान नहीं होता है। उन्हें भी चीजें बुरी लग सकती हैं, लेकिन अब मैंने ध्यान देना छोड़ दिया है।’
अतरंगी हूं मैं
जब सारा अली खान से पूछा गया क्या उन्होंने कभी लोगों की गुड बुक्स में आने की कोशिश की है। इस सवाल के जवाब में सारा कहती हैं, ‘पहले मैं जरूर कोशिश करती थी कि सब मुझे पसंद करें, लेकिन एक वक्त के बाद आप समझ लेते हैं कि आप सिर्फ खुद को खुश रख सकते हैं। अगर आप दूसरों के बारे में सोचेंगे तो सिर्फ आप अपनी ऊर्जा नष्ट करेंगे। लोग समझदार हैं उन्हें सब पता है और आखिर में सिर्फ आपका काम आपके लिए बोलता है। मैं जानती हूं मैं अतरंगी हूं और मैं लोगों को एक दुरी पर रखने में विश्वास करती हूं।’