इस बात से तो हर कोई वाकिफ होगा कि रोजाना लस्सी पीने से सेहत को कई सारे फायदे होते हैं। आप बिना डॉक्टर के पास गए सिर्फ एक गिलास लस्सी पीकर भी कई बीमारियों को एक साथ दूर भगा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे…
बॉडी हीट को कंट्रोल करता है
लस्सी में मौजूद इलेक्ट्रोलाइट और पानी की मात्रा आपके शरीर की नमी को बनाये रखते हैं जिससे कि बॉडी की हीट समान्य रहती है।
एसिडिटी में राहत
लस्सी की तासीर ठंडी होने की वजह से एसिडिटी से भी राहत मिलती है। जिन लोगों को एसिडिटी की समस्या रहती है उन्हें इसका सेवन रोजाना करना चाहिए।
इम्यूनिटी बढ़ाती है
लस्सी में लैक्टिक एसिड और विटामिन डी पाया जाता है जो आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढा़ने में मदद करता है।डाइजेशन में करती है
मदद
दही में मौजूद बैक्टीरिया सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। इसलिए चाहे दही हो या फिर लस्सी दोनों ही खाने को डाइजेस्ट करने में सहायता करते हैं।