एसएससी की ओर से एमटीएस एवं हवलदार के 9583 पदों पर भर्ती के लिए टियर 1 एग्जामिनेशन का आयोजन 30 सितंबर 2024 से 14 नवंबर 2024 तक करवाया जाएगा। एग्जाम में शामिल होने के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड जल्द ही डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे जिसके बाद अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) एवं हवलदार पदों के लिए भर्ती परीक्षा (पेपर 1) 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 तक देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। जिन भी उम्मीदवारों ने इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन किया है उनके लिए प्रवेश पत्र जल्द ही डाउनलोड के लिए जारी किये जा सकते हैं।
SSC MTS Admit Card जारी जारी होते ही अभ्यर्थी अपने रीजन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज कर इसे डाउनलोड कर पायेंगे।
एप्लीकेशन स्टेटस हो चुका जारी
एसएससी की ओर से आवेदनकर्ताओं के टियर 1 परीक्षा के लिए एप्लीकेशन स्टेटस जारी किया जा चुका है। ऐसे में अभ्यर्थी अपने रीजन की वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन स्टेटस लिंक पर क्लिक करके अपने आवेदन की स्थिति जान सकते हैं।
एडमिट कार्ड इन स्टेप्स से कर सकेंगे डाउनलोड
एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
इसके बाद आपको रीजनल नेटवर्क में जाकर अपने क्षेत्र की वेबसाइट पर जाना होगा।
वेबसाइट पर आपको एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको मांगी गई डिटेल (रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर/ डेट ऑफ बर्थ) आदि दर्ज करके सबमिट करना होगा।
जानकारी सबमिट होते ही आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
परीक्षा पैटर्न
इस भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) का आयोजन किया जायेगा। पेपर 1 में न्यूमेरिकल एवं मैथमेटिकल एबिलिटी, रीजनिंग एबिलिटी एवं प्रॉब्लम सॉल्विंग विषयों से 20-20 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसी प्रकार से पेपर 2 में उम्मीदवारों से जनरल अवेयरनेस से 25 प्रश्न एवं इंग्लिश लैंग्वेज एवं कॉम्प्रिहेंसन से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे।