रेव पार्टी में सांपों के जहर की सप्लाई के मामले में गिरफ्तार पांचों आरोपियों को आमने सामने बैठाकर दो-दो घंटे ब्रेक के बाद पूछताछ की जा रही है। राहुल से अकेले पूछताछ की गई। जिसमें उसने कई राज खोले। यह भी लग रहा है कि राहुल को कोई पीछे से सपोर्ट कर रहा है। हालांकि आरोपी गुमराह भी कर रहे हैं।
रिमांड पर आए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान शुरू के दो घंटे तक पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। सबूतों को सामने रखने पर हर बार उसका झूठ पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान पुलिस ने राहुल जिन -जिन पार्टी में गया उसके मोबाइल की लोकेशन और सीडीआर उसके सामने रख दी।
इसके बाद वह टूटने लगा और पूछताछ में सहयोग करने की बात कही। सभी आरोपियों के चेहरे पर इस दौरान शिकन दिखी। पार्टी में उसकी मोबाइल लोकेशन के सवाल पर राहुल बोला कि मेरा मोबाइल कोई लेकर गया होगा, मैं वहां नहीं था। हालांकि बाद में वह टूटा और हामी भर दी। पुलिस को बताया कि गुरुग्राम में आयोजित 10 पार्टियों में शामिल हुए था।
अब पुलिस एल्विश के साथ उसके सीधे संपर्क जोड़ने की कोशिश में जुटी है। रिमांड अवधि में ही पुलिस पांचों आरोपियों को उन स्थानों पर ले जा सकती ले जिसका जिक्र एफआईआर और वायरल वीडियो में है। पहले तीन से चार घंटे तक सबसे अलग-अलग पूछताछ की गई।
इसके बाद पांचो आरोपियों को आमने सामने बैठाकर दो-दो घंटे ब्रेक के बाद पूछताछ की जा रही है। राहुल से अकेले पूछताछ की गई। जिसमें उसने कई राज खोले। यह भी लग रहा है कि राहुल को कोई पीछे से सपोर्ट कर रहा है।
रिमांड पर आए आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है। केस से संबंधित कई अहम जानकारी पुलिस को मिली है। आगामी घंटों में भी पूछताछ का सिलसिला जारी रहेगा।
– हरीश चंदर,डीसीपी नोएडा
एल्विश बीमार या कर रहा बहाना, होगी जांच
इस प्रकरण के बीच एल्विश ने एक नया ब्लॉग पोस्ट किया है। उसने अपने ब्लॉग में सत्यमेव जयते कहा है। इससे पहले उसने अपने केस और अपनी बीमारी के बारे में जानकारी दी। कहा कि खांसी और थोड़ा बुखार है। वहीं पुलिस को शक है कि पूछताछ से बचने के लिए उसने बीमारी का नाटक किया है। वहीं पुलिस मामले में पुलिस अब स्टिंग का रिक्रिएशन भी करा सकती है।
फाजिलपुरिया के मैनेजर को हिरासत में लेने की चर्चा
शुक्रवार को नोएडा के सेक्टर-20 थाने में फाजिलपुरिया के मैनेजर को भी गुरुग्राम से हिरासत में लेने की चर्चा जोरों पर रही। हालांकि नोएडा पुलिस इससे इन्कार करती रही।
मैनेजर के परिजन शुक्रवार को उसे ढूंढते हुए नोएडा पहुंचे तब मामले ने जोर पकड़ा। इधर रिमांड पर लिए गए आरोपियोें के परिजन भी सेक्टर-20 थाने में पूरे दिन डटे रहे। सीबीआई जांच की मांग की है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal