एजेंसी/ सचिन तेंडुलकर का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया गया है. एक इंग्लिश खिलाडी द्वारा जी हां यह कारनामा कर दिखाया है इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ने. यह सफलता उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में तेंडुलकर का यह रिकॉर्ड तोड़ दिया और इसी के साथ वे इंग्लैंड के पहले और क्रिकेट इतिहास के 12th खिलाड़ी बन गए|
यह रिकॉर्ड है सबसे कम उम्र में 10 हजार टेस्ट रन बनाने का इसे पहले ये रिकॉर्ड सचिन के नाम था. रिकॉर्ड के वक़्त एलिस्टर की उम्र 31 साल और 157 दिन थी, और इसी रिकॉर्ड को सचिन ने 31 साल और 326 दिन में बनाया था कुक 10 हजार टेस्ट रन बनाने वाले सबसे यंग बैट्समैन बन गए है|