एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती: अभ्यर्थियों की सत्यापन तिथि घोषित

लोक सेवा आयोग ने सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक (एलटी ग्रेड शिक्षक) भर्ती के सात विषयों में सफल अभ्यर्थियों अभिलेखों के सत्यापन की तिथियां घोषित कर दी हैं। इनका सत्यापन 15 अक्तूबर से शुरू होकर 8 नवंबर तक चलेगा। सत्यापन दो पालियों में होगा।

पहली पाली का सत्यापन 10 से 1 और दूसरी पाली का 1.30 से 5 बजे तक होगा। आयोग ने अपनी वेबसाइट पर अनुक्रमांकवार सत्यापन का विस्तृत कार्यक्रम घोषित किया है। परीक्षा नियंत्रक अरविन्द मिश्र की ओर से जारी सूचना के मुताबिक संगीत पुरुष वर्ग, कृषि पुरुष, वाणिज्य पुरुष और महिला वर्ग के सफल अभ्यर्थियों का सत्यापन 15 अक्तूबर, संगीत महिला उर्दू पुरुष के 263711 अनुक्रमांक तक सफल अभ्यर्थियों का सत्यापन 16 अक्तूबर, उर्दू पुरुष 263740 से 255626 अनुक्रमांक तक तथा उर्दू महिला के लिए सफल अभ्यर्थियों का सत्यापन 24 अक्तूबर को होगा जबकि संस्कृत महिला के लिए सफल अभ्यर्थियों का सत्यापन 25, 26 एवं 30 अक्तूबर तथा संस्कृत पुरुष का 30, 31 अक्तूबर और एक और दो नवंबर को होगा। गृह विज्ञान महिला के लिए सफल अभ्यर्थियों का सत्यापन 2, 4 और 5 नवंबर तथा शारीरिक शिक्षा पुरुष और महिला के लिए सफल अभ्यर्थियों का सत्यापन 6, 7 और 8 नवंबर को किया जाएगा।

बता दें कि 15 विषयों के 10768 पदों के लिए एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा पिछले वर्ष 29 जुलाई को हुई थी। मई तक सात विषयों के 1343 पदों का परिणाम घोषित कर दिया गया था। सफल अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन 11 जून से 4 जुलाई 2019 तक होना था लेकिन इस भर्ती के पेपर लीक प्रकरण मामले में आयोग की तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार की गिरफ्तारी को लेकर उठे विवाद की वजह से सत्यापन 10 जून को सत्यापन स्थगित कर दिया गया था। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com