अगर आप फेस्टिव सीजन में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो एयरलाइन कंपनी विस्तारा का यह ऑफर आपको पसंद आ सकता है। दरअसल, विस्तारा एयरलाइन ने 10 अक्टूबर से सेल की घोषणा की है।

विस्तारा का यह ऑफर 48 घंटे के लिए है। इसके तहत एयरलाइन घरेलू नेटवर्क पर इकॉनोमी क्लास के लिए 1,199 रुपये, प्रीमियम क्लास के लिए 2699 रुपये और बिजनेस क्लास के लिए 6,999 रुपये में टिकट ऑफर कर रही है। ऑफर के तहत टिकट की बुकिंग 48 घंटों के लिए होगी, जो 10 अक्टूबर को रात 12.01 बजे शुरू होगी और 11 अक्टूबर को रात 11.59 बजे खत्म हो जाएगी। यात्री टिकट खरीदकर 10 अक्टूबर, 2019 से लेकर 28 मार्च, 2020 की अवधि के बीच यात्रा कर सकते हैं।
एयरलाइन की ओर से दिए गए बयान के मुताबिक, यह सेल सीमित अवधि के लिए है और टिकटों की बिक्री पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी। यात्री टिकटों की बुकिंग विस्तारा की वेबसाइट www.airvistara.com पर की जा सकती है।
विस्तारा के चीफ कमर्शियल ऑफिसर संजीव कपूर ने कहा, ‘वैसे हम सेल नहीं लगाते, लेकिन इस सेल से फेस्टिव सीजन में त्योहारों और ग्राहकों के साथ तेजी से बढ़ते नेटवर्क की खुशियां मनाना सही रहेगा।’
कहां, कितना है किराया
ऑफर के तहत, दिल्ली-जम्मू (1,699 रुपये), दिल्ली-लेह (1,499 रुपये), दिल्ली-लखनऊ (1,499 रुपये), दिल्ली-अहमदाबाद (2,099 रुपये), दिल्ली-चंडीगढ़ (1,499 रुपये), मुंबई-बेंगलुरु (1,799 रुपये), हैदराबाद-पुणे (1949 रुपये), मुंबई-गोवा (1,999 रुपये), मुंबई-हैदराबाद (1,599 रुपये), डिब्रूगढ़-बागडोगरा (1,999 रुपये। ये सभी किराया इकॉनोमी क्लास के हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal