किसी हवाई यात्रा के दौरान आपने लोगों को फंसते हुए देखा होगा। यात्रियों को कई बार उनके सही पेपर्स नहीं होने की वजह से या फिर किन्हीं कारणवश डीटेन कर लिया जाता है। मगर किसी जानवर को डीटेन कर लिया गया हो यह शायद ही आपने कभी सुना होगा। आठ महीने के एक जर्मन शेफर्ड नस्ल के कुत्ते को एक फ्लाइट के बाद एयरपोर्ट पर ही डीटेन कर लिया गया।
मैरी गुयेन ने एक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए यह दावा किया है। उनके मुताबिक डेल्टा एयरलाइन्स के जरिए वह मिनेसोटा से ग्वाटेमाला जा रही थीं। वहीं यात्रा पूरी होने पर मैरी के कुत्ते को इसलिए रोक लिया गया क्योंकि उसका पेपर पूरा नहीं था। आठ महीने के जर्मन शेफर का नाम बनी है। littleflufferbunny नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए यहा दावा किया गया है कि बनी को पेपरवर्क पूरा नहीं होने के कारण 2 दिन तक बंद रखा जाएगा।
वहीं बनी के मालकिन ने यह दावा भी किया है कि जिन जरूरी कागजात की जरूरत उसे एक विमान के जरिए एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए थी, वे खुद एयरलाइन्स से ही मिसप्लेस हुए हैं। वहीं यह दावा भी किया गया है कि जिन दस्तावेज के खोने के चलते बनी को बंद किया गया था, वे खुद एयरलाइन्स द्वारा ही मिसप्लेस हुए थे। वहीं मालकिन ने यह दावा भी किया है कि एयरलाइन्स ने 3 हजार डॉलर यानी कि लगभग 1 लाख 90 हजार रुपये की मांग की। मालकिन का दावा है कि यह रकम जमा कराने के बाद ही बनी को आजाद किया गया। डेल्टा एक अमेरिकी एयरलाइन्स कंपनी है। वहीं बनी की मालकिन ने इंस्टाग्राम पर उसके लिए इंसाफ मांगा है। littleflufferbunny इंस्टा अकाउंट पर #justiceforbunny, #mydogslifematters, #releasemydog और #deltasucks जैसे हैशटैग्स देकर मालकिन ने बनी के लिए इंसाफ की मांग की है।