मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने तीन अलग-अलग मामलों में पांच यात्रियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी यात्री विदेश से ‘हाइड्रोपोनिक वीड’ (हाई-क्वालिटी गांजा) की तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे। जब्त की गई वीड की अनुमानित कीमत करीब 34.21 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर भीषण हादसा
मुंबई में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर कल देर रात एक भीषण दुर्घटना घटी। यहां एक बीएमडब्ल्यू कार से रेस करते समय एक पोर्श कार कथित तौर पर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नागपुर के वकील सतीश उके और उनके भाई को तीन साल बाद जमानत
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तीन साल से अधिक समय से जेल में बंद नागपुर के वकील सतीश उके और उनके भाई प्रदीप उके को विशेष अदालत ने जमानत दे दी है। अदालत ने कहा कि दोनों ने पहले ही उस अपराध के लिए निर्धारित न्यूनतम सजा अवधि पूरी कर ली है, जिसके तहत उन्हें गिरफ्तार किया गया था। विशेष न्यायाधीश आर.बी. रोटे ने 7 अक्टूबर को यह आदेश पारित किया था।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सतीश उके और उनके भाई को 31 मार्च 2022 को गिरफ्तार किया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने अपनी फर्म महापुष्पा क्रिएशंस के माध्यम से फर्जी दस्तावेज बनवाकर कई वास्तविक मालिकों और नागपुर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की भूमि हड़प ली। ईडी के अनुसार, इस साजिश से करीब 36.60 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित की गई थी।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
