एयरपोर्ट पर चार फ्लाइट्स को डाइवर्ट करना पड़ा घने कोहरे के कारण: दिल्ली

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कड़ाके की सर्दी के प्रकोप से इंसान तो ठिठुर ही गया है, घने कोहरे के कारण इसका असर यातायात पर भी देखने को मिल रहा है.

राजधानी दिल्ली से चलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन जहां विलंब से हो रहा है, वहीं हवाई जहाज के आवागमन पर भी इसका विपरीत असर पड़ रहा है.

शनिवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चार फ्लाइट्स को डाइवर्ट करना पड़ा. एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम थी.

इस वजह से फ्लाइट्स को डाइवर्ट करना पड़ा. गौरतलब है कि दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण कई उड़ाने प्रभावित हुई हैं.

रेलवे के अनुसार कम विजिबिलिटी का असर ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ा है. 24 ट्रेनें विलंब से चल रही हैं. बता दें कि उत्तर भारत में इन दिनों हाड़ कंपा देने वाली सर्दी पड़ रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी कड़ाके की सर्दी की चपेट में है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com