एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ और लोडर के पदों पर निकली भर्ती

आईजीआई एविएशन सर्विसेज की ओर से एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ और लोडर (केवल पुरुष) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। अगर आप भी आईजीआई एविएशन सर्विसेज में बतौर एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ या लोडर के रूप में काम करना चाहते हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट igiaviationdelhi.com पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बता दें, आईजीआई एविएशन सर्विसेज की ओर से कुल 1446 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी, जिसमें एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ के कुल 1017 पद और लोडर के कुल 429 पद रिक्त है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 सितंबर, 2025 निर्धारित की गई है।

पात्रता मानदंड
एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण और लोडर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार कक्षा दसवीं उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों के पास अन्य निर्धारित पात्रताएं भी होनी चाहिए।
एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि लोडर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है।

एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ के पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 25,000 रुपये से लेकर 35,000 रुपये और लोडर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 15,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे।

ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा कक्षा दसवीं पाठ्यक्रम स्तर के आधार पर होगी। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से सामान्य जागरूकता, एप्टीट्यूड और रीजनिंग, अंग्रेजी और एविएशन विषय से संबंधित 100 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन का प्रावधान नहीं किया गया है।

आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क का भुगतान भी करना होगा। एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 350 रुपये और लोडर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 250 रुपये ऑनलाइन फीस के रूप में जमा करनी होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com