टेलिकॉम मार्केट में प्राइम वॉर के तहत भारती एयरटेल ने एक और प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत यूजर्स को 3 जीबी डाटा प्रतिदिन समेत अनलिमिटेड कॉल्स दी जा रही हैं। इस प्लान की कीमत 181 रुपये है। यह प्लान रिलायंस जियो के 198 रुपये के प्लान की टक्कर में पेश किया गया है। जियो 198 रुपये में प्रतिदिन 2 जीबी डाटा समेत अनलिमिटेड कॉल्स उपलब्ध करा रहा है।
इस प्लान के तहत यूजर्स को 3 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। इस प्लान की वैधता 14 दिनों की है। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 42 जीबी डाटा दिया जाएगा। डाटा के अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉल्स दी जा रही हैं। इसके अलावा रोमिंग कॉल्स भी दी जा रही हैं। साथ ही 100 एसएमएस प्रतिदिन भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। आपको बता दें कि कॉल्स के लिए कोई FUP लिमिट नहीं दी गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह प्लान केवल नॉर्थ इंडिया के यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है।