नई दिल्ली। रिलायंस जिओ को टक्कर देने के लिए एयरेटल, आईडिया और वोडाफोन जैसे टेलिकॉम ऑपरेटर्स ने कई प्री-पेड प्लान्स लॉन्च किए हैं। जिसके बाद अब कंपनियों ने पोस्टपेड प्लान्स की तरफ रुख किया है। एयरटेल और आईडिया कुछ पोस्टपेड प्लान्स पेश करने जा रही हैं। जिसमें यूजर्स को कई फायदे मिलेंगे।
एयरटेल दो इनफिनिटी पैक्स लॉन्च करने का सोच रही है। पहले प्लान की कीमत 549 रुपये है तो दूसरे की कीमत 799 रुपये है। इनकी वैधता 1 महीने की होगी।
1- 549 रुपये के पैक में 4जी हैंडसेट यूजर्स को 2जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा वहीं, 2जी और 3जी यूजर्स को 1जीबी डाटा दिया जाएगा। इसके साथ ही अनलिमिटेड एसएमएस और किसी भी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग सुविधा दी जाएगी। आपको बता दें कि यूजर एक दिन में 100 एमएमएस ही कर सकते हैं। इसके साथ ही यूजर्स को Wynk Music और Wynk Movies का पूरा और फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
2- 799 रुपये के पैक में 4जी हैंडसेट यूजर्स को 4जीबी 4जी डाटा और 2जी/3जी यूजर्स को 2जीबी डाटा दिया जाएगा। इसके साथ ही जो 549 रुपये के पैक में सुविधाएं दी जा रही हैं, वहीं फायदे इस पैक में भी दिए जाएंगे।
वहीं, आईडिया ने दो नए Ultimate Combo Plans लॉन्च कर दिए हैं। यह प्लान पोस्टपेड यूजर्स के लिए ही लॉन्च किए गए हैं। इनकी कीमत 1199 रुपये और 1599 रुपये है। इन दोनों प्लान्स में देशभर में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल दी जा रही हैं। इसके साथ ही अनलिमिटेड लोकल और नेशनल एसएमएस दिए जाएंगे। इसमें भी एक दिन में 100 मैसेज ही किए जा सकते हैं।
1- 1,199 रुपये के पैक में 4जी हैंडसेट यूजर्स को 4जीबी 4जी डाटा और 2जी/3जी यूजर्स को 1जीबी डाटा दिया जाएगा।
2- 1,599 रुपये के प्लान में 4जी हैंडसेट यूजर्स को 5जीबी 4जी डाटा और 2जी/3जी यूजर्स को भी 5जीबी डाटा दिया जाएगा।