मध्य प्रदेश के शुजालपुर में चलती ट्रेन में धमाका होने से सनसनी मच गई. इस हादसे में कुछ यात्रियों के घायल होने की खबर हैं. ब्लास्ट की वजह का खुलासा नहीं हो सका है.
जानकारी के अनुसार, भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन ( ट्रेन नंबर 59320) उज्जैन की तरफ जा रही थी. रास्ते में ट्रैक पर जोर का धमाका हुआ. यह धमाका मंगलवार सुबह करीब 10 बजे हुआ.
अब बिना आधार कार्ड नहीं होगा ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक
धमाके की वजह से ट्रेन में बैठे हुए लोगों की सांसें अटक गईं. इस धमाके में बोगी में बैठे कई लोग घायल हो गए. घायलों को कालापीपल के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है.
रेलवे एसपी कृष्णा वेणी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में शॉर्ट सर्किट की वजह से धमाका होने की बात कही जा रही थी. हालांकि, उन्होंने सूटकेस में विस्फोटक होने के संकेत भी दिए है. स्थानीय पुलिस के साथ जीआरपी और आरपीएफ की टीमें जांच में जुट गई हैं.