आबकारी विभाग, मध्यप्रदेश के अन्तर्गत एक्साइज कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 के लिए परीक्षा 9 सितंबर को आयोजित होनी है जिसके लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड इसी वीक में जारी किये जा सकते हैं। प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (एमपीईएसबी) की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जारी किये जायेंगे जहां से अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे। ध्यान रखें कि किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल रूप से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जायेगा।
परीक्षा तिथि, शिफ्ट एवं टाइमिंग
एमपी एक्साइज कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 9 सितंबर 2025 को 2 शिफ्ट में करवाया जाएगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 से 11 बजे तक आयोजित की जाएगी वहीं दूसरी पाली की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2:30 से 4:30 तक करवाया जायेगा।
ऐसे अभ्यर्थी जो पहली शिफ्ट की परीक्षा में शामिल होंगे उनको सुबह 7 से 8 के बीच परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग करनी होगी वहीं दूसरी शिफ्ट के लिए अभ्यर्थियों को दोपहर 1 से लेकर 2 बजे तक रिपोर्टिंग करनी होगी। प्रश्न पत्र को पढ़ने के लिए 10 मिनट का समय दिया जायेगा। किसी भी प्रकार से लेट होने पर तय समय के बाद केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी।