महाराष्ट्र में नई सरकार को लेकर तस्वीर धीरे-धीरे साफ हो रही है. खबरों के मुताबिक शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के समर्थन से सरकार बना सकती है. लेकिन सबसे बड़ी खबर यह है कि अपने राजनीतिक करियर में कोई भी चुनाव न लड़ने वाले उद्धव ठाकरे राज्य के मुख्यमंत्री बन सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक एनसीपी उद्धव के नाम को लेकर सहमत हुई है. पहले यह कहा जा रहा था कि शिवसेना हाल ही में वर्ली सीट से विधानसभा चुनाव जीते आदित्य ठाकरे को सीएम बनाएगी. बाल ठाकरे के निधन के बाद उनके बेटे उद्धव ठाकरे और पोते आदित्य ठाकरे ही पार्टी की कमान संभाल रहे हैं.
बता दें कि ठाकरे परिवार बिना चुनाव लड़े ही करीब 4 दशक से महाराष्ट्र की राजनीति को प्रभावित करता आ रहा है. बाल ठाकरे ना कभी विधायक बने ना कभी सांसद, शिवसेना सत्ता में आई तब भी उन्होंने मुख्यमंत्री का पद नहीं लिया. लेकिन एक लंबे समय तक वो राज्य का सबसे बड़ा चेहरा रहे.