इन्हें मिला नोटिस
12 मई को कोटद्वार में एनएसयूआई की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शामिल न होने पर वाइस प्रेसीडेंट सूर्य प्रताप सिंह राना, राज्य सचिव दीपक बिष्ट, तौकीर अहमद, अनीश अहमद, जितेंद्र सिंह, संदीप कुमार, संदीप कुमार वाइस प्रेसीडेंट, सचिव ममता बिष्ट, भूपेंद्र कुमार, आशीष, गौरव शर्मा, पवन नेगी, अब्दुल रहमान, सुरजन सिंह चौहान, डिंपल शैली के अलावा ऊधम सिंह नगर के जिलाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, टिहरी के जिलाध्यक्ष सौरभ सिंह तड़ियाल, रुद्रप्रयाग के जिलाध्यक्ष आशीष राना, उत्तरकाशी जिलाध्यक्ष दीपक भट्ट, अल्मोड़ा के प्रदीप बिष्ट, पौड़ी जिलाध्यक्ष नीलम, बागेश्वर जिलाध्यक्ष रंजीत रावत और पिथौरागढ़ जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इनसे एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है। जवाब न आने पर संगठन ने कार्रवाई की चेतावनी दी है।
एनएसयूआई नेता बैठक में नहीं पहुंचे तो मिल गयी नोटिस
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन(एनएसयूआई) की कोटद्वार में हुई प्रदेश कार्यकारिणी व जिला अध्यक्षों की बैठक में कई पदाधिकारियों को गैर मौजूद रहना भारी पड़ गया है। एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव ने सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।