सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए महत्वपूर्ण खबर है। नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHPC) की ओर से ट्रेनी ऑफिसर एवं ट्रेनी इंजीनियर के रिक्त पदों पर भर्ती हो रही है। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए योग्यता रखते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से एनएचपीसी की ऑफिशियल वेबसाइट nhpcindia.com पर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भरा जा सकता है। आवेदन प्रक्रिया निर्धारित अंतिम तिथि 26 मार्च 2024 तक पूर्ण की जा सकती है।
पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में भाग लेने के लिए गेट 2023 स्कोर कार्ड के साथ पदानुसार अभ्यर्थी के पास संबंधित स्ट्रीम में इंजीनियरिंग डिग्री/ पीजी/ बीई/ बीटेक/ एमएससी/ एमटेक आदि किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 26 मार्च 2024 के अनुसार की जाएगी। पात्रता एवं मापदंड की अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।
कैसे करें आवेदन
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर करियर लिंक पर क्लिक करें और उसके बाद भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ें। अब भर्ती पोर्टल पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन करें और उसके बाद अन्य जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें। अंत में अभ्यर्थी तय शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट कर दें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
आवेदन शुल्क अनरिजर्व, ओबीसी (एनसीएल) एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को 600 रुपये का भुगतान करना होगा। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों के साथ एक्स सर्विसमैन और महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।