नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के तहत राजस्थान में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 2500 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को छह महीने का ब्रिज कोर्स करना होगा। इसके बाद ही कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के तौर पर नियुक्ति दी जाएगी। हर तरह के आरक्षण और आयु सीमा में छूट का लाभ राजस्थान के मूल निवासियों को मिलेगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 जून 2019 है। रिक्तियों से संबंधित अधिक जानकारी इस प्रकार है …
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, कुल पद : 6,000.
शैक्षणिक योग्यता .
मान्यता प्राप्त संस्थान से जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) कोर्स किया हो। अथवा
नर्सिंग में बैचलर डिग्री (बीएससी नर्सिंग) डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
इसके साथ ही राजस्थान नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
इसके अलावा उम्मीदवारों को एनएचएम, राजस्थान द्वारा कराया जाने वाले कम्युनिटी हेल्थ में छह महीने का ब्रिज प्रोग्राम सर्टिफिकेट कोर्स करना होगा। .
इस कोर्स को पूरा करने के बाद ही इन पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
वांछनीय योग्यता .
उम्मीदवार की रीजनल और स्थानीय भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए।
हेल्थ क्षेत्र से जुड़े कार्यों में कम से कम दो वर्ष का अनुभव प्राप्त होना चाहिए।
आयु सीमा.
अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 01 जनवरी 2019 के आधार पर की जाएगी।
आयु में छूट का लाभ प्रदेश सरकार के नियमों के अनुसार दिया जाएगा।
मासिक वेतन : 15000 रुपये।
अनुबंध की अवधि : एक वर्ष। इस अवधि को कार्यप्रदर्शन के आधार पर बढ़ाया भी जा सकता है।
चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा अथवा इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क.
सामान्य वर्ग के लिए 400 रुपये। ओबीसी वर्ग के लिए 300 रुपये।
एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये।
आवेदन प्रक्रिया.
वेबसाइट (NHM) पर लॉगइन करें। होमपेज पर नीचे की ओर ‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन राजस्थान के अन्तर्गत सब हैल्थ सेन्टर-हैल्थ एण्ड वैलनेस पर के 2500 पदों पर ऑनलाईन आवेदन सूचना। क्रमांक:- 864 दिनांक 16/05/2019′ शीर्षक दिखाई देगा।
इस लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विज्ञापन खुल जाएगा। इसे अच्छी तरह से पढ़ें और पद के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें।
ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक 22 मई को उपब्लध होगा। क्लिक करते ही एक नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां पर सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके तहत अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर और ई-मेल पता दर्ज करना होगा।
इसके बाद आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करना होगा। अब खुलने वाले नए पेज पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर शीर्षक के आगे अप्लाई नाऊ लिंक पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही आवेदन पत्र आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। इसमें मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यान से पढ़कर दर्ज करें।
अंत में सब्मिट एंड प्रोसीड टू नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करें। अब दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।
ध्यान रहे आवेदन करते समय अपना फोटोग्राफ और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी निर्धारित साइज के अनुसार ही अपलोड करें।
अंत में ऑनलाइन सब्मिट किए गए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 02 जून 2019
वेबसाइट : www.nhmmp.gov.in/