नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) ने संस्थान में विभिन्न ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों पर योग्य उम्मीदवारों से ऑनवाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 30 नवंबर से आधिकारिक वेबसाइटों nios.ac.in या nios.cbt-exam.in पर जाकर इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर (रात 11.59 बजे तक) है।
NIOS रिक्तियों का विवरण
एनआईओएस में होने जा रही इस भर्ती अभियान का लक्ष्य राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान में कुल 62 (सांकेतिक) रिक्तियों को भरना है।
ग्रुप ए पद:
- उप निदेशक (क्षमता निर्माण कक्ष) – 1 रिक्ति
- उप निदेशक (शैक्षणिक) – 1 पद
- सहायक निदेशक (प्रशासन) – 2 रिक्तियां
- शैक्षणिक अधिकारी – 4 रिक्तियां
ग्रुप बी पद:
- अनुभाग अधिकारी – 2 रिक्तियां
- जनसंपर्क अधिकारी – 1 पद
- ईडीपी पर्यवेक्षक – 21 रिक्तियां
- ग्राफिक आर्टिस्ट – 1 पद
- जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) – 1 पद
ग्रुप सी पद:
- असिस्टेंट – 4 रिक्तियां
- स्टेनोग्राफर – 3 रिक्तियां
- जूनियर असिस्टेंट – 10 रिक्तियां
- मल्टीटास्किंग स्टाफ – 11 रिक्तियां
NIOS Recruitment आवेदन शुल्क
एनआईओएस ग्रुप ए, बी और सी आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग या डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन माध्यम से किया जाना है। शुल्क भुगतान विंडो 21 दिसंबर 2023 को 23.59 बजे तक उपलब्ध रहेगी।एनआईओएस ग्रुप ए, बी और सी आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग या डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन माध्यम से किया जाना है। शुल्क भुगतान विंडो 21 दिसंबर 2023 को 23.59 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
- ग्रुप ‘ए’ (यूआर/ओबीसी) 1500 रुपये
- ग्रुप ‘बी’ और ‘सी’ (यूआर/ओबीसी) 1200 रुपये
- ग्रुप ‘ए’ (एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस) 750 रुपये
- ग्रुप ‘बी’ (एससी/एसटी) 750 रुपये
- ग्रुप ‘बी’ और ‘सी’ (ईडब्ल्यूएस) 600 रुपये
- ग्रुप ‘सी’ (एससी/एसटी) 500 रुपये
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal