प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी)- गोवा के स्थायी परिसर का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम के जरिये होगा। साल 2010 में एनआइटी गोवा ने पोंडा के फार्मागुडी स्थित गोवा इंजीनियरिंग कालेज स्थित अपने पारगमन (ट्रांसिट) परिसर में काम करना शुरू किया था। स्थायी परिसर के लिए गोवा सरकार ने जुलाई 2017 में कुनकोलिम गांव में 113 एकड़ भूमि हस्तांतरित की थी।
2017 में गोवा सरकार ने शुरू किया था काम
शिक्षा मंत्रालय की सहायता से साल 2023 में दक्षिण गोवा स्थित कुनकोलिम में संस्थान के अपने परिसर का निर्माण कार्य पूरा हुआ। स्थायी परिसर के लिए गोवा सरकार ने जुलाई 2017 में कुनकोलिम गांव में 113 एकड़ भूमि हस्तांतरित की थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal