राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने देश के विभिन्न हिस्सों में चल रहे जाली नोटों के रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई के दौरान उत्तर प्रदेश समेत देश के चार राज्यों में हुई छापेमारी में नकली नोट, करेंसी प्रिंटिंग पेपर, प्रिंटर और डिजिटल गैजेट जब्त किए गए हैं।
कई धारओं के तहत दर्ज मामले में हुई कार्रवाई
एनआइए अधिकारियों ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी, 489बी, 489सी और 489डी के तहत 24 नवंबर को दर्ज एक मामले की जांच के तहत यह छापेमारी की गई। यह मामला संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा सीमा पार भारतीय करेंसी की तस्करी और भारत के विभिन्न राज्यों में इसके प्रसार को बढ़ावा देने के लिए रची गई एक बड़ी साजिश से संबंधित है।
एनआईए ने कई राज्यों में की छापेमारी
एनआइए की टीमों ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर और महाराष्ट्र, बिहार और कर्नाटक में अन्य स्थानों पर छापेमारी की। एनआइए की टीमों ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में आरोपित राहुल तानाजी पाटिल उर्फ जावेद, उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में विवेक ठाकुर उर्फ आदित्य सिंह और कर्नाटक के बल्लारी जिले में महेंद्र के परिसरों की तलाशी ली।
अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में संदिग्धों शिवा पाटिल उर्फ भीमरव और बिहार के रोहतास जिले में शशि भूषण के परिसरों पर भी छापेमारी की गई।