टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में एक बार फिर से टीम इंडिया के ओपनर अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए और केएल राहुल केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें क्रिस वोक्स ने जोस बटलर के हाथों कैच करवाया। राहुल ने पहली ही गेंद पर चौका लगाकर अपनी पारी की शुरुआत की थी और अच्छी लय में नजर आ रहे थे लेकिन वह एक बार फिर इसे आगे नहीं बढ़ा पाए।

इस वर्ल्ड कप में केएल राहुल
इस वर्ल्ड कप में टॉप टीम के खिलाफ केएल राहुल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 5 इनिंग में 76.47 के स्ट्राइक रेट और 7.8 की औसत से केवल 39 रन बनाए हैं। हालांकि, इस वर्ल्ड कप में उन्होंने दो अर्धशतक लगाए हैं और दोनों छोटी टीम के खिलाफ आए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 32 गेंद पर 50 रन जबकि जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में 35 गेंद पर 51 रन बनाए थे।
टॉप टीम के खिलाफ वर्ल्ड कप में राहुल
एक बार फिर से सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ केएल राहुल का बल्ला नहीं चला। उनकी इस असफलता ने एक बार फिर से इस चर्चा को शुरू कर दिया है कि क्या वह केवल छोटी टीम के खिलाफ ही रन बनाते हैं।
अब तक टी20 वर्ल्ड कप में केएल राहुल
3(8) बनाम पाकिस्तान, दुबई
18(16) बनाम न्यूजीलैंड, दुबई
4(8) बनाम पाकिस्तान, मेलबर्न
9(14) बनाम साउथ अफ्रीका, पर्थ
5(5) बनाम इंग्लैंड एडिलेड
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal