एडवेंचर टूरिज्म में बदली बिहार की तस्वीर, पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने भ्रमण के लिए किया आमंत्रित

बिहार में पर्यटन का क्षेत्र तेजी से विकसित हो रहा है, जहाँ देसी और विदेशी पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है। पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने ट्रैवल एंड टूरिज्म फेयर 2024 के समापन पर कहा कि आधारभूत संरचनाओं को बेहतर बनाने और प्रचार-प्रसार के माध्यम से पर्यटन को और बढ़ावा दिया जा रहा है।

बिहार में पर्यटन का प्रक्षेत्र विस्तृत हो चुका है। यहां न केवल देसी बल्कि विदेशी पर्यटकों की संख्या में अभिवृद्धि हुई है। पर्यटन विभाग आधारभूत संरचनाओं को बेहतर बनाने में जुटा हुआ है, इसके साथ ही बेहतर रूप से प्रचार-प्रसार का कार्य भी किया जा रहा है। इसे और बेहतर बनाते हुए हम सब एक काम और करें कि जब भी बिहार के बाहर के लोगों से मिलें, तो यहां की बदली हुई तस्वीर बताते हुए उन्हें बिहार भ्रमण के लिए आमंत्रित करें। ये बातें नीतीश मिश्रा, पर्यटन मंत्री, बिहार ने ज्ञान भवन में आयोजित ट्रैवल एंड टूरिज्म फेयर 2024 के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि हमें घरेलू के साथ देश के विभिन्न क्षेत्रों और विदेशों से पर्यटकों की आमद को यहां बढ़ाने पर काम करना है। समापन समारोह में पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि टीटीएफ में देश के सभी बड़े राज्यों की भागीदारी रही, यहां से हमें कई ऐसे सुझाव प्राप्त हुए हैं, जो आगामी दिनों में योजनाओं और नीतियों को बनाने में काफी सहायक सिद्ध होगा। कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री तथा पर्यटन सचिव द्वारा टीटीएफ पटना के विभिन्न प्रतिभागियों को ट्रॉफी और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

बिहार में एडवेंचर टूरिज्म को लेकर व्यापक अवसर
बिहार में एडवेंचर टूरिज्म के विस्तार को लेकर व्यापक अवसर हैं। यहां कैसे एडवेंचर टूरिज्म को कैसे बढ़ा सकते हैं, इस पर विचार करने की जरूरत है। बिहार सरकार के पास एडवेंचर टूरिज्म को लेकर एक ब्लू प्रिंट होना चाहिए। उक्त बातें नगर विकास विभाग के सचिव और पर्यटन विभाग के पूर्व सचिव अभय कुमार सिंह ने कही।

वह पर्यटन विभाग की ओर से पटना टीटीएफ 2024 के दूसरे दिन ‘रोमांच और पगडंडियां: साहसिक पर्यटन की संभावनाएं’ विषय पर आयोजित सेमिनार में माडरेटर के रूप में संबोधित करते हुए कह रहे थे। उन्होंने कहा कि बिहार में अपनी टूरिज्म पॉलिसी है, जिसमें सभी स्टेक होल्डर्स के लिए चीजें स्पष्ट की गई हैं। इसका लाभ भी लोग उठा रहे हैं। आने वाले समय में एडवेंचर टूरिज्म को लेकर एक अलग पॉलिसी भी जरूरत पड़ने पर बनाई जा सकती है। बिहार में पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी
एसोसिएशन ऑफ डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया (एडीटीओआई) के अध्यक्ष पीपी खन्ना ने एडवेंचर टूरिज्म को लेकर कहा कि इसके लिए शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है। एडवेंचर टूरिज्म में युवा ही हमारे लक्षित समूह हैं। युवा ही इसे ज्यादा करना चाहते हैं। देश में 35 वर्ष के कम उम्र के 65% युवा हैं। एडवेंचर टूरिज्म के लिए बिहार को वर्ल्ड क्लास प्रोसिजियोर को फॉलो करना चाहिए। इसके लिए यहां ट्रेंड गाइड नहीं है। पर्यटन विभाग को इसके लिए पहल करने की जरूरत है। बिहार में एडवेंचर टूरिज्म को लेकर इंटरनेशनल सर्टिफिकेशन के इक्विप्मन्ट नहीं हैं। जो सेफ्टी के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है।

एडवेंचर टूरिज्म को लेकर राज्य सरकार एक एसओपी बनाए
नेशनल एडवेंचर फाउंडेशन (एनएएफ) के चैप्टर डायरेक्टर दया शंकर मिश्रा ने कहा कि बिहार के लोग बाहर जाकर ज्यादा एडवेंचर स्पोर्ट्स करते हैं। खासकर ओडिशा में। बिहार में इसे कर लोगों की रूचि कम है। अभी इस दिशा में लोगों को सोचने की जरूरत है। बिहार में एडवेंचर टूरिज्म व स्पोर्टस को लेकर सारी सुविधाएं हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन साथी के रूप में लोगों को जोड़ने और प्रशिक्षित करने की जरूरत है। एडवेंचर टूरिज्म को लेकर राज्य सरकार एक एसओपी बनाए।

एडवेंचर टूरिज्म फायदेमंद चीज
मोटरहोम एडवेंचर्स के प्रिंसिपल बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, विदुषी सैनी ने मोटरहोम एडवेंचर टूरिज्म के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि यह पर्यटकों के लिए काफी फायदेमंद चीज है। अगर आप मोटरहोम एडवेंचर का लुफ्त उठाते हैं तो आप एकदम प्रकृति के करीब व सुदूर जंगलों में भी पर्यावरण को बिना नुकसान पहुंचाए घर जैसा आनंद ले सकते हैं। सेमिनार के समापन पर बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (बीएसटीडीसी) के प्रबंध निदेशक श्री नन्द किशोर और पर्यटन विभाग के निदेशक विनय कुमार राय ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

टीटीएफ पटना 2024 – पुरस्कार सूची

सर्वश्रेष्ठ प्रिंट प्रचार सामग्री पुरस्कार
1.⁠ महाराष्ट्र पर्यटन
2.⁠ छत्तीसगढ़ पर्यटन
3.⁠ तेलंगाना पर्यटन
4.⁠ केरल पर्यटन

सबसे विशिष्ट अवकाश उत्पाद पुरस्कार
5.⁠ गोवा पर्यटन – पुनर्योजी पर्यटन
6.⁠ दिल्ली पर्यटन – दिल्ली में विरासत की सैर के लिए

सबसे आशाजनक नया गंतव्य पुरस्कार
7.⁠ त्रिपुरा पर्यटन – सुरमाचेरा तुईसोई झरना
8.⁠ मेघालय पर्यटन – वारिचोरा
9.⁠ असम पर्यटन – हाफलोंग
10.⁠ सोल्टी होटल और रिसॉर्ट – इटाहारी

आध्यात्मिक और विरासत पर्यटन संवर्धन पुरस्कार
11.⁠ गुजरात पर्यटन – आध्यात्मिक और विरासत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए
12.⁠ पंजाब पर्यटन – सिख सर्किट को बढ़ावा देने के लिए
13.⁠ जम्मू और कश्मीर पर्यटन

सबसे होनहार विवाह स्थल पुरस्कार
14.⁠ राजस्थान पर्यटन

सबसे नवीन उत्पाद पुरस्कार
15.⁠ ओडिशा पर्यटन – इको रिट्रीट के लिए

सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक पर्यटन पहल पुरस्कार
16.⁠ उत्तर प्रदेश पर्यटन

सर्वश्रेष्ठ इको पर्यटन और साहसिक गंतव्य
17.⁠ बिहार पर्यटन

समूह भागीदारी पुरस्कार
18.⁠ पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार
19.⁠ तराई की यात्रा

सर्वश्रेष्ठ सजावट पुरस्कार
20.⁠ अकबर ट्रैवल्स

सर्वश्रेष्ठ मूल्य अवकाश उत्पाद पुरस्कार
21.⁠ आर्क ट्रैवल्स
22.⁠ फ्लाई24एचआरएस हॉलिडेज़ प्राइवेट लिमिटेड
23.⁠ क्यू. साइना होटल प्राइवेट लिमिटेड

पार्टनर होटल अवार्ड
24.⁠ चाणक्य होटल
25.⁠ होटल एवीआर

प्रशंसा प्रमाण पत्र
⁠ मोटरहोम एडवेंचर
पॉपुलर टूर्स, पटना
एलीफेंटा पिट रिसॉर्ट

एसोसिएशनों को स्मृति चिन्ह

  1. नेपाल एसोसिएशन ऑफ टूर एंड ट्रैवल्स एजेंट्स, नट्टा – श्री कुमार मणि थापलिया, अध्यक्ष
  2. हिमालयन हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म डेवलपमेंट नेटवर्क, एचएचटीडीएन – श्री. सम्राट सान्याल, महासचिव
  3. ताहत – श्री सुभाष चंद्र भुनिया, उपाध्यक्ष
  4. एबीटीओ
  5. टैब
  6. आईएटीओ
  7. एडीटीओआई

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com