नए साल की पहली तारीख से कई ऐसे बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका सीधा संबंध हर आम और खास से है। जानिए इनके बारे में –
सबसे बड़ा बदलाव यह है कि नए साल में मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले एटीएम कार्ड काम नहीं करेंगे। यही व्यवस्था क्रेडिट कार्ड पर भी लागू होगी। बैकों ने पिछले महीने से ही इन्हें बदलना शुरू कर दिया था। कार्ड बदलने के पीछे यह दलील दी जा रही है कि इन अपडेट कार्ड्स से साइबर फ्रॉड को अंजाम नहीं दिया जा सकेगा।
दूसरी अहम बात यह है कि एक्सीडेंटल कवर बढ़कर 1 लाख से 15 लाख रुपए हो जाएगा। यानी एक्सीडेंट में मौत होने पर मृतक के परिवार को मिलने वाला अनिवार्य दुर्घटना बीमा अब 15 लाख रुपए हो गया है। पहले यह राशि महज 1 लाख रुपए थी।
इसके अलावा, नॉन सीटीएस चेक भी एक जनवरी 2019 से नहीं चलेंगे। लिहाजा, यदि आप चेक बुक के जरिये लेन-देन जारी रखना चाहते हैं, तो नई चेक बुक बैंक से ले लें। सीटीएस में चेक को भुनाने का काम जल्दी होता है। इस व्यवस्था में चेक के क्लीयरेंस के लिए एक बैंक से दूसरे बैंक में ले जाने की जरूरत नहीं होती। इसके क्लीयरेंस के लिए सिर्फ केवल इलेक्ट्रानिक कॉपी पेश की जाती है।