एचएसएससी ग्रुप सी मेन्स का एडमिट कार्ड जारी, 28 से है परीक्षा

रियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने विज्ञापन संख्या 3/2023 के तहत ग्रुप नंबर 20, 44 और 50 के लिए आगामी ग्रुप सी फेज 2 मुख्य परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं ।

28 जनवरी को होगी परीक्षा

एचएसएससी ग्रुप सी मुख्य परीक्षा 2023 (चरण 2) 28 जनवरी को ओएमआर मोड में आयोजित होने वाली है। एचएसएससी ग्रुप सी भर्ती अभियान का लक्ष्य विभिन्न विभागों/बोर्डों/निगमों/आयोग आदि में 31,902 पदों को भरना है।

जुलाई में होनी थी परीक्षा

हरियाणा सीईटी 2022 परीक्षा पिछले साल नवंबर में आयोजित की गई थी। 10 लाख से अधिक उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए और कुल 3,57,562 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी। ग्रुप सी मुख्य परीक्षा 1 और 2 जुलाई को आयोजित होने वाली थी, लेकिन प्रशासनिक आधार पर स्थगित कर दी गई थी।

एचएसएससी ग्रुप-सी फिजिकल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की अंतिम सूची आयोग ने 27 जुलाई को जारी की थी। पीएमटी 2 से 20 अगस्त तक आयोजित की गई थी।

ग्रुप सी परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के चरण

  • आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर एचएसएससी ग्रुप सी चरण 2 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
  • एडमिट कार्ड देखने/डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट निकाल लें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com