पाकिस्तान के एक गांव में एचआइवी पॉजिटिव लोगों का पता लगाने के लिए शुरू किए गए कार्यक्रम में चौंकाने वाले परिणाम सामने आए। अब तक की गई जांच में 400 से अधिक बच्चों और 100 वयस्कों को एचआइवी पॉजिटिव पाया गया।

सिंध प्रांत में एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के प्रमुख सिकंदर मेमन के हवाले से रातोडेरो गांव में 15,200 लोगों की जांच की गई। इसमें से 434 बच्चों और 103 वयस्कों को एचआइवी पॉजिटिव पाया गया। मेमन ने बताया कि इसकी बहुत अधिक संभावना है कि एक ही सिरिंज के दोबारा प्रयोग से यह फैला हो। प्रभावित बच्चों की संख्या बहुत अधिक है। उन्होंने कहा कि इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। लोगों की शिकायत पर एचआइवी पॉजिटिव से प्रभावित एक स्थानीय डॉक्टर को पुलिस ने 27 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। डॉक्टर अपने को बेगुनाह बता रहा है, लेकिन उसकी जांच चल रही है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
