कल यानि सोमवार को झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. लेकिन नतीजों से ठीक पहले जिस तरह की तस्वीर एग्जिट पोल में दिखाई दे रही है उससे लगता नहीं कि स्थिर सरकार बन पाएगी. सर्वे में बीजेपी-32, महागठबंधन-35, जेवीएम-3, आजसू-5, और अन्य 6 सीट हासिल करते दिख रहे हैं.
लेकिन बहुमत का आंकड़ा छूने के लिए 41 सीटों की जरूरत है जो कि सर्वे के मुताबिक किसी भी दल या गठबंधन को मिलती नहीं दिख रही है. तो आखिर सरकार की तस्वीर क्या होगी? क्या झारखंड में भी त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बनती दिख रही है? अगर आंकड़ों और सर्वे के आधार पर देखें तो काफी हद तक त्रिशंकु विधानसभा की उम्मीद दिख रही है. राज्य में विधानसभा की 81 सीटें हैं.
झारखंड राज्य का गठन सन 2000 में हुआ था, और तब से अब तक के इतिहास पर अगर नजर डालें तो 2014 की रघुवर सरकार से पहले किसी भी दल या गठबंधन ने 5 सालों तक अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया है.
इसबार के नतीजे अगर एग्जिट पोल के करीब आये तो दल बदल या खरीद फरोख्त के खेल से भी इंकार नहीं किया जा सकता है. लेकिन शायद इससे भी पहले पार्टियों का आपसी गणित शुरू हो जाये. जैसे अगर बीजेपी 41 के करीब नंबर लाने में कामयाब हो जाती है तो बहुत मुमकिन है कि पुराना सहयोगी आजसू बीजेपी के साथ आ जाये, या अगर बीजेपी 41 से काफी दूर रहती है तो मुमकिन है कि जेवीएम को भी साथ ले लिया जाए.