अगर आप इस महीने अच्छी कमाई का प्लान बना रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. 14 से 16 जून तक आप मोटा मुनाफा कमा सकते हैं. कोलकाता बेस्ड स्टील मैन्युफक्चरिंग करने वाली कंपनी श्याम मेटालिक्स एंड एनर्जी लिमिटेड (Shyam Metalics and Energy Ltd) आपको ये मौका दे रही है. बता दें कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है, जिसके जरिए निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आप किस तरह पैसा लगा सकते हैं.
आपको बता दें इस आईपीओ के जरिए कंपनी 1107 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बना रही है. यह IPO 14 जून को लॉन्च होगा तो आप 14 से 16 तारीख तक इसमें पैसा लगा सकते हैं. वहीं, एंकर निवेशकों के लिए बोली 11 जून को खुलेगी.
कितने शेयर जारी करेगी कंपनी?
मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास जमा कंपनी के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक, इस पब्लिक इश्यू के लिए कंपनी 657 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी, वहीं कंपनी के प्रमोटर और मौजूदा इंवेस्टर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये 450 करोड़ रुपये के शेयर जारी करेंगे.
कहां इस्तेमाल करेगी फंड
IPO के जरिये जुटाये गए 657 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी अपनी और अपनी सहयोगी कंपनी SSPL का कर्ज उतारने में करेगी.
इस IPO के लिए Shyam Metalics ने ICICI Securities, एक्सिस कैपिटल (Axis Capital), IIFL Securities, जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) और एसबीआई कैपिटल (SBI Capital) को अपना लीड मैनेजर नियुक्त किया है.
कैसा है कंपनी का कारोबार
कंपनी के कारोबार की बात की जाए तो कंपनी ने 13 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में 42 वितरकों का टीम स्थापित कर रखी है. ओडिशा के संबलपुर और पश्चिम बंगाल में जमुरिया और मंगलपुर में इसके कुल तीन कारखाने हैं.
कितना है कंपनी पर कर्ज?
इसके अलावा कंपनी पर कुल कर्ज (Debt) 381.12 करोड़ रुपये का है. वहीं, इसकी सहयोगी कंपनी पर 398.60 करोड़ रुपये का कर्ज था. कंपनी पर कुल कर्ज 886.29 करोड़ रुपये है.