एक साथ सात अमेरिकी यूनिवर्सिटी में हुआ चयन, भारतीय छात्रा का सात समुद्र पार डंका…

दुबई में रहने वाली 17 साल की भारतीय छात्रा सिमोन नूराली का अमेरिका की सात प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में चयन हो गया है। इनमें यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया और प्रतिष्ठित आइवी लीग स्कूल समूह में शामिल डार्टमाउथ कॉलेज शामिल हैं। इनके अलावा जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी, कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी, इमोरी यूनिवर्सिटी और जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी ने भी उन्हें दाखिला देने की पेशकश की है।

इस यूनिवर्सिटी में लेंगी दाखिला-  यह पूछे जाने पर वह कहां दाखिला लेंगी, नूराली ने कहा, ‘मैं उसी यूनिवर्सिटी में जाऊंगी जिसका इंटरनेशनल रिलेशन और इकोनॉमिक्स का कोर्स सबसे बेहतर होगा।’ नूराली ने अन्य छात्रों को उनकी मर्जी का ही विषय और पेशा चुनने की सलाह दी है।

माता-पिता को गर्व-  नूराली की इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता बेहद खुश हैं और गर्व महसूस कर रहे हैं। पिता समीर नूराली का कहना है कि उनकी बेटी इस बात का उदाहरण है कि कोई भी छात्र बिना रिश्वत के प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में दाखिला ले सकता है।

मानव तस्करी विषय पर लिखी किताब-  पढ़ाई में हमेशा अव्वल आने वाली नूराली दुबई के मिरदिफ स्थित अपटाउन स्कूल की हेड गर्ल है। नूराली ने भारत में मानव तस्करी विषय पर ‘द गर्ल इन द पिंक रूम’ नामक किताब भी लिखी है। स्थानीय मीडिया में नूराली के हवाले से कहा गया है, ‘मुझे नहीं लगता कि इन सभी यूनिवर्सिटी में चयनित हो जाने के पीछे कोई राज है। यह अपने आप को खोजने जैसा है क्योंकि हर व्यक्ति में कोई न कोई अलग प्रतिभा होती है।’

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com