तेज गर्मी लोगों के स्वास्थ्य पर असर डाल रही है। धूप के चलते लू के मरीज बढ़े हैं। सरकारी अस्पतालों में प्रतिदिन लू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। तापमान को देखते हुए चिकित्सक जरूरी न होने तक धूप में ना निकलने की सलाह लोगों को दे रहे हैं। एक सप्ताह तक भीषण गर्मी से राहत की संभावना नहीं है। जिले के तीनों सरकारी अस्पताल जिला एमएमजी, संयुक्त अस्पताल और जिला महिला अस्पताल सहित सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। इन दिनों सरकारी अस्पतालों की ओपीडी 200 से 300 तक मरीज लू के बढ़े हैं। अस्पतालों में वार्ड इन दिनों फुल हो गए हैं और कई मरीजों को बैड भी नहीं मिल पा रहा है। एक-एक बैड पर दो मरीज तक शिफ्ट किए जा रहे हैं। ये हो रही है परेशानी :