एक मार्च से हो रहा है ये…बड़ा बदलाव अब एटीएम में नही मिलेगे…

ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इंडियन बैंक ने बड़ा फैसला लिया है। एक मार्च 2020 से बैंक 2000 रुपये के नोट से जुड़ा एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है।

विस्तार

ग्राहकों को बहुत जल्द एटीएम में 2,000 रुपये के नोट नहीं मिलेंगे। इंडियन बैंक ने फैसला किया है कि वो अपने एटीएम में 2,000 रुपये के नोट नहीं डालेगा। इसके लिए बैंक ने अपने सभी ब्रांच को जानकारी भी दे दी है।

अगले महीने से होगा बड़ा बदलाव

इसके लिए बैंक ने 17 फरवरी 2020 को ही एक सर्कुलर जारी कर दिया था। इस संदर्भ में इंडियन बैंक ने कहा है कि 2,000 रुपये के नोट निकालने के बाद ग्राहकों को इसे रिटेल आउटलेट्स और अन्य जगहों पर एक्सचेंज कराने में परेशानी होती है।

बढ़ेगी 200 रुपये के नोटों की संख्या

बैंक के सर्कुलर के अनुसार, 1 मार्च 2020 के बाद से इंडियन बैंक के एटीएम में 2,000 रुपये नोट रखने वाले कैसेट्स को डिसएबल कर दिया जाएगा। यानी यह उपलब्ध नहीं होंगे। साथ ही बैंक ने कहा है कि ग्राहकों के लिए एटीएम मशीनों में 200 रुपये के नोटों के कैसेट्स की संख्या और बढ़ाई जाएगी।

बैंक ब्रांच में उपलब्ध होंगे 2,000 रुपये के नोट

हालांकि, बैंक ब्रांच में 2,000 रुपये के नोट उपलब्ध होंगे। यानी बैंक से पैसों की निकासी करते समय ग्राहकों को 2,000 रुपये के नोट दिए जा सकते हैं। बैंक ने साफ कहा है कि ग्राहक 2,000 रुपये के नोट एक्सचेंज कराने के लिए ब्रांच में आ रहे हैं।

केवल एक ही बैंक ने उठाया यह कदम

ध्यान रहे कि यह फैसला केवल इंडियन बैंक ने ही लिया है। इंडियन बैंक के अतिरिक्त किसी भी सरकारी या निजी बैंक ने एटीएम में 2,000 रुपये के नोट बंद करने का फैसला नहीं लिया है। इस संबंध में देश के बैंकों के एटीएम सेवाओं का प्रबंधन कराने वाली कंपनी फाइनेंशियल सॉफ्टवेयर एंड सिस्टम्स के अध्यक्ष वी बालासुब्रमण्यम के हवाले से कहा गया है कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

बाजार में 2000 रुपये के नोटबंद होने की थी अफवाह

इंडियन बैंक का यह फैसला केवल ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। हाल ही में सोशल मीडिया और यूट्यूब पर एक मैसेज बहुत तेजी से वायरल हो रहा था कि भारतीय रिजर्व बैंक जल्द दो हजार रुपये के नोट को बंद करने जा रहा है। लेकिन बाद में आरबीआई ने इस बारे में खंडन जारी किया था। केंद्रीय बैंक ने बयान जारी करते हुए कहा था कि यह सारी अफवाहें हैं। बैंक ने इस बारे में किसी तरह का कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com