1. पति और पत्नी के रिश्तो में कभी प्यार होता है तो कभी गुस्सा. इस बात का परिणाम हम यहाँ देख सकते है.
बीवी – तुम मुझे ऐसी दो बातें बोलो कि एक से मैं खुश हो जाऊं और दुसरे से गुस्सा आ जाए.
पति – तुम मेरी जिंदगी हो.
बीवी – वाह, और दूसरी बात?
पति – लानत है ऐसी जिंदगी पर.

2. एक महिला चोरी के इल्जाम में कोर्ट गई जहां जज ने महिला से पूछा.
जज : क्या तुमने चोरी की।
महिला : जी हाँ।
जज : तुमने क्या चुराया ?
महिला : इमली का पैकेट।
जज : उसमे कितनी इमली थी।
महिला : जज साहब दस।
जज : तुम्हे दस दिन की सजा सुनाई जाती है।
महिला का पति : जज साहब इसने एक किलो चाय पत्ती भी चुराई है.

3. राम अपने नेपाली अनपढ़ चौकीदार को इन्डिया का राष्ट्रगान सुना रहा था।
राष्ट्रगान सुनाने के बाद राम ने अपने चौकीदार से कहा की,
अब तुम अपने देश का राष्ट्रगान सुनाओ।
चौकीदार : सुनो गौर से इन्डिया वालो,
चाहे जितने घर बना लो,
घर में जितने कमरे बनवालो,
उसके आगे जितने गेट लगा लो,
गेट के आगे होंगे हम नेपाली।
उ शाब जी
सलाम शाब जी…
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal