एक महिला को मारना ठीक नहीं है… एक थप्पड़ भी नहीं… बस एक थप्पड़ भी नहीं: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म ‘थप्पड़’ का ट्रेलर 30 जनवरी को रिलीज हुआ था। इसके सामने आते ही लोगों के बीच एक नई बहस शुरू हो गई। ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक महिला (तापसी का किरदार) इसलिए अपने पति से तलाक लेना चाहती है क्योंकि वो उसे एक थप्पड़ जड़ देता है। इस ट्रेलर की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। अब इसपर देश की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने का भी रिएक्शन आया है।

स्मृति ईरानी इस ट्रेलर को देख भावुक हो गईं और उन्होंने समाज पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, ‘कितने लोगों ने सुना है, ‘औरत को ही एडजस्ट करना पड़ता है।’
कितने लोग सोचते हैं कि मार पिटाई सिर्फ गरीब औरतों के ही पति करते हैं।
कितने लोग मानते हैं कि शिक्षित आदमी कभी हाथ नहीं उठाता।
कितने लोग अपनी बेटियों और बहुओं से कहते हैं कोई बात नहीं बेटा ऐसा तो हमारे साथ भी हुआ लेकिन देखो आज कितने खुश हैं।’

उन्होंने आगे लिखा है, ‘मैं निर्देशक की राजनीतिक विचारधारा का समर्थन नहीं कर सकती हूं या कुछ मुद्दों पर कुछ एक्टर्स से असहमत हो सकती हूं लेकिन यह एक ऐसी कहानी है जिसे मैं निश्चित रूप से देखूंगी और उम्मीद है कि लोग इसे अपने परिवार के साथ देखेंगे। एक महिला को मारना ठीक नहीं है… एक थप्पड़ भी नहीं… बस एक थप्पड़ भी नहीं।’

बता दें कि थप्पड़ के ट्रेलर को देखने के बाद एक महिला ने इससे बड़ी प्रेरणा ली थी। दरअसल बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो हुआ था। इस वीडियो में महिला अपने साथ हुए घरेलू हिंसा के बारे में बात करत हुई नजर आ रही है।

साथ ही ये भी बता रही है कि फिल्म थप्पड़ का ट्रेलर देखने के बाद अब वह भी मजबूती से फैसले लेगी। वीडियो में नजर आने वाली महिला बताती है कि उसने पहले भी पुलिस में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई हुई है, लेकिन बार-बार घरेलू हिंसा का शिकार होने के बावजूद वह अपने पति के पास वापस चली गई थी। फिल्म थप्पड़ के ट्रेलर को देखने के बाद अब उसने ऐसा दोबारा नहीं करने की बात कही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com