रामानंद सागर की रामायण के री-रन को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. शो ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है. जब से रामायण दूरदर्शन पर शुरू हुई है तभी से चर्चा में बनी हुई है. रामायण के खत्म होने के बाद उत्तर रामायण शुरू हुई. इसे भी फैंस का उतना ही प्यार मिला. उत्तर रामायण अब जल्द ही रामायण खत्म होने जा रही है. लेकिन फैंस को उदास होने की जरूरत नहीं है. फैंस अपने पसंदीदा शो रामायण को एक बार फिर से देख पाएंगे. एक बार फिर रामायण का टेलीकास्ट होने जा रहा है, लेकिन इस बार दूरदर्शन पर नहीं.
टेलीचक्कर की खबर के मुताबिक, शो स्टार प्लस पर फिर से शुरू होगा. शो 4 मई को शुरू होगा. रात 9.30 पर शो ऑन एयर होगा. बता दें कि रामायण टीआरपी में पहले नंबर पर है. ये राम-रावण युद्ध और राम के अयोध्या लौटने के दौरान की टीआरपी है.
उत्तर रामायण की बात करें तो बता दें कि इन दिनों शो में अश्वमेघ यज्ञ चल रहा है. लव-कुश (राम-सीता के पुत्र) ने अश्वमेघ यज्ञ के घोड़े को पकड़ लिया है. और राजा राम को युद्ध के लिए ललकारा है. लव-कुश ने शत्रुघ्न को हरा दिया. अब लव-कुश से युद्ध के लिए लक्ष्मण गए हैं. जल्द ही सीता एक बार फिर राम के दर्शन कर पाएंगी. वहीं लव-कुश भी अपने पिता को जान पाएंगे और उनसे मिल पाएंगे.