लगातार आतंकी हमलों की मार झेल रहे अफगानिस्तान को एक बार फिर आतंकियों ने निशाना बनाया है। बुधवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बम विस्फोट हुआ है। इस धमाके में 26 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। मौत का यह आंकड़ा अभी बढ़ भी सकता है। मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवा दिया है और घटनास्थल पर जांच की जा रही है। अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। विस्फोट के बाद घटनास्थल पर दर्दनाक दृश्य देखा गया।
बता दें कि गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने काबुल में हुए भीषण बम धमाके में 26 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है।