जेपी नड्डा को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में स्वागत समारोह चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि हम सबके लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि राजनीति में जिन आदर्शों और मूल्यों को लेकर हम चले थे, उन्हीं आदर्शों और मूल्यों को लेकर और राष्ट्र की आशा-आकांक्षों को लेकर बीजेपी ने अपने आप को ढाला, अपना विस्तार करा.
उन्होंने कहा कि प्रारंभ से ही पार्टी का स्वभाव रहा कि हॉरिजेंटली पार्टी का जितना विस्तार हो, वो करेगी और कार्यकर्ता का वर्टिकल विस्तार होता रहे.
उसी परंपरा के कारण बीजेपी को नई-नई पीढ़ी मिल रही है. जो पार्टी को आगे बढ़ाने में सफल होती है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि राजनीतिक दलों के लिए चुनाव अब लगातार चलने वाली प्रक्रिया हो गई है. अकेले में तो सब दल बोलते हैं कि बार -बार चुनाव, लेकिन जब एक सामूहिक स्टैंड लेना होता है तो हर एक को कुछ न कुछ कठिनाई आती है.