यूपी में नोवल कोरोना वायरस पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। एक नया संक्रमित लखनऊ का मिला है। इसके अलावा प्रदेश भर के विभिन्न अस्पतालों में 24 लोगों को भर्ती कराया गया है। इनमें से 14 में संक्रमण के लक्षण मिले हैं।
संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लक्षणों वाले चार और बिना लक्षणों वाले छह लोगों को भी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। संक्रामक रोग निदेशालय के संयुक्त निदेशक डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि शनिवार तक कुल 717 नमूने जांच के लिए भेजे जा चुके हैं।
इनमें से 481 नमूने केजीएमयू लखनऊ, 200 नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल दिल्ली, 11 बीएचयू वाराणसी और 19 नमूने एएमयू अलीगढ़ भेजे गए हैं। इनमें से 598 निगेटिव आए हैं। जबकि 107 की रिपोर्ट आना बाकी है।
जो 12 लोग अब तक पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें आगरा के सात, गाजियाबाद और लखनऊ के दो-दो, नोएडा का एक व्यक्ति है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण वाले लोगों के संपर्क में आए जिन चार नए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनमें से तीन आगरा और एक नोएडा का है।