एक ऐसा रिकॉर्ड साझेदारी का, वेस्टइंडीज के इन दो बल्लेबाजों ने बनाया…

वर्ल्ड कप से पहले आयरलैंड के डब्लिन में विंडीज, बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच त्रिकोणीय श्रृंखला हो रही है। रविवार से शुरू हुए मुकाबले में विंडीज और आयरलैंड की टीम आमने-सामने रही। इस मैच में विंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अंतरराष्ट्रीय वन-डे क्रिकेट में इतिहास रच दिया है।

इस तरह बना रिकॉर्ड-  विंडीज की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे जॉन कैंपबेल और शाई होप ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की। दोनों ने मिलकर 365 रनों की मैराथन साझेदारी को अंजाम दिया। इसी के साथ दोनों ने पाकिस्तान के बनाए गए रिकॉर्ड को भी चकनाचूर कर दिया। साल 2018 में जिम्बाबवे के खिलाफ में पाकिस्तान ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की थी। 

इस रिकॉर्ड को भी छोड़ा पीछे-  पाकिस्तान की तरफ से फखर जमान और इमाम-उल-हक ने 304 रनों की साझेदारी कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था। इसके अलावा क्रिकेट इतिहास में ये पहला मौका था जब दोनों सलामी बल्लेबाजों ने एक ही मैच में 150 से अधिक रनों की पारी खेली। वन-डे क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी के मामले में कैम्पबेल और होप की जोड़ी ने सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के 331 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com