एक्सप्रेसवे कोतवाली क्षेत्र में ट्रांसपोर्टर को स्विफ्ट डिजायर कार सवार बदमाशों ने गोली मार दी

 एक्सप्रेसवे कोतवाली क्षेत्र में ट्रांसपोर्टर को स्विफ्ट डिजायर कार सवार बदमाशों ने गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल ट्रांसपोर्टर की पहचान राजेश चौहान के रूप में हुई है। वह वाजिदपुर गांव के रहने वाले हैं। पुलिस का कहना है कि वह फेस-2 स्थित अपने ट्रांसपोर्ट कार्यालय से फारच्यूनर में सवार होकर घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि कार सवार हमलावरों ने एडवांट बिल्डिंग का पता पूछने के बहाने उन्हें रोका था।

पुलिस का कहना है कि घायल की हालत खतरे से बाहर है। अभी हमले का कारण नहीं पता चल सका है। पुलिस जांच में जुटी है। वाजिदपुर के रहने वाले राजेश चौहान का ट्रांसपोर्ट का कारोबार है। उनकी फेस-2 स्थित हौजरी कांप्लेक्स में ऑफिस है। उनके परिजनों ने पुलिस को बताया है कि वह फेस-2 से फारच्यूनर कार से घर लौट रहे थे। वाजिदपुर गांव से करीब आधा किमी पहले स्विफ्ट कार सवार दो युवकों ने ओवरटेक करते हुए उनसे एडवांट बिल्डिंग का पता पूछा।

उन्होंने उनसे कहा कि काफी आगे आगे आ गये हैं। यह पीछे है। पीड़ित का कहना है कि पता बताने के बाद भी आरोपित उन्हें गालियां देने लगे। उन्हें समझ में आ गया कि आरोपितों की नीयत ठीक नहीं है और वे लुटेरे हो सकते हैं।

इस आशंका में उन्होंने अपनी कार को भगा दिया। लेकिन तभी एक बदमाश कार से बाहर निकला और पिस्टल से गोली मार दी। गोली फारच्यूनर कार के शीशे को पार करती हुई उनके सीने के नीचे बाईं तरह पेट में लगी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हंसराज भदौरिया का कहना है कि घायल की खतरे से बाहर है।

गोली लगने के बाद भी वह खुद ही एक साथी के साथ कार चला कर जेपी अस्पताल तक पहुंचे। एसपी सिटी सुधा सिंह का कहना है कि घायल का डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन कर दिया है। पीड़ित गोली मारने का सही वजह नहीं बता पा रहा है। आशंका है कि इसके पीछे रंजिश होगी। पुलिस सभी एंगलों से जांच में जुटी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com