आने वाले समय में तापसी पन्नू बॉलीवुड फ़िल्मों में व्यस्त नज़र आने वाली हैं। उनकी अपकमिंग फ़िल्म ‘थप्पड़’ का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है, जो फिलहाल बज़ क्रिएट कर रहा है।
वहीं, उनकी फ़िल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ भी कतार में है। इसके बाद अब तापसी ने अपने फैंस को खु़श करते हुए नए प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी है। वह जर्मन कल्ट क्लासिक फ़िल्म ‘रन लोला रन’ के हिंदी वर्ज़न ‘लूप लपेटा’ में नज़र आएंगी।
इस नए प्रोजेक्ट के बारे में तापसी पन्नू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जानकारी दी है। तापसी ने एक पोस्टर शेयर किया। पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘लीजिए, मेरे बारे में एक और घोषणा है। मैं तैयार हूं।’
उन्होंने बताया कि क्लासिक कल्ट फ़िल्म ‘रन लोला रन’ के ऑफ़िशियल रीमेक को सोनी पिक्चर और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट मिलकर बना रहे हैं। इसे आकाश भाटिया डायरेक्ट कर रहे हैं। फ़िल्म में तापसी के अपोज़िट ताहिर राज भसीन नज़र आएंगे। यह 29 जनवरी, 2021 को रिलीज़ होगी।
आपको बता दें कि ‘रन लोला रन’ साल 1998 में आयी Tom Tykwer की थ्रिलर फ़िल्म थी। इसे वेनिस फ़िल्म फेस्टिवल में भी दिखा गया था। फ़िल्म को जर्मनी की ओर से 71वें ऑस्कर में बेस्ट फ़ॉरेन कैटेगरी में भेजा गया था।
हालांकि, यह पहली फ़ॉरेन फ़िल्म नहीं है, जिसका इस वक्त ऑफ़िशियल रीमेक बन रहा हो। आमिर ख़ान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ टॉम हैंक्स की ‘फ़ॉरेस्ट गम्प’ का ऑफ़िशियल रीमेक है, जो इस साल क्रिसमस पर रिलीज़ होने वाली है।
वहीं, अगर ‘लूप लपेटा’ की बात करें, तो डायरेक्टर आकाश भाटिया वेब सीरीज़ निर्देशित कर चुके हैं। अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सीरीज़ ‘इंनसाइड एज’ को आकाश ने ही निर्देशित किया है।
वहीं, फ़िल्म में तापसी के को-एक्टर ताहिर राज ने ‘मर्दानी’ के जरिए अपना डेब्यू किया था। हाल ही में वह ‘छिछोरे’ में नज़र आए थे। इसके अलावा वह कबीर ख़ान की क्रिकेट पीरियड फ़िल्म ’83’ में भी काम कर रहे हैं। इसमें वह रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।